विधायक श्वेता सिंह के नाम 2 क्वार्टर, दोनों का किराया बकाया, नामांकन में नहीं है उल्लेख : बिरंची नारायण
Shweta Singh Bokaro News: बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण सिंह मंगलवार को बोकारो विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ शिकायत लेकर चास एसडीओ सह सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रांजल ढांडा के समक्ष पेश हुए. उन्होंने कहा कि श्वेता सिंह के पास कई वोटर कार्ड हैं. उन्होंने कई जानकारी चुनाव आयोग से छुपायी है. उन्होंने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में श्वेता सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
Shweta Singh Bokaro News: बोकारो विधायक श्वेता सिंह के पास कई वोटर आइडी कार्ड समेत अन्य जानकारी छिपाने संबंधित शिकायत को लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक बिरंची नारायण चास एसडीओ सह सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रांजल ढांडा के समक्ष पेश हुए. श्री नारायण ने सभी तथ्य व सबूत अनुमंडल पदाधिकारी चास को सौंपा, साथ ही एक शिकायत और भी लिखित रूप में दी. इस शिकायत पत्र में बोकारो विधायक द्वारा एक और सरकारी उपक्रम बीएसएल द्वारा प्राप्त आवास के संबंध में जानकारी छिपाने, नामांकन के वक्त उसका शुल्क बकाया रखने, नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं देने की बात कही. श्री नारायण ने कहा कि यह ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला बनता है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं में इनके ऊपर नियमानुकूल कार्रवाई करने की मांग की.
श्वेता सिंह पर तथ्य छिपाने का बिरंची ने लगाया आरोप
पूर्व विधायक श्री नारायण ने कहा कि कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने विधानसभा चुनाव 2024 में नामांकन पत्र में सूचना छुपाने एवं गलत शपथ पत्र समर्पित किया है. श्वेता सिंह ने कई तथ्यों को छिपाया है. इसमें बीएसएल व एचएससीएल द्वारा दिया गया क्वाटर का वर्णन नहीं है. क्वार्टर संख्या 562 ,सेक्टर 03/डी जो एचएससीएल पुल व क्वार्टर संख्या 873 सेक्टर 03/ए जो श्वेता सिंह के नाम पर अलॉट किया हुआ है. इसका इन्होंने नामांकन पत्र में नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं दिया है. दोनों क्वार्टर में किराया की राशि का बकाया है.
नारायण बोले- यह ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला
श्री नारायण ने कहा कि भारतीय संविधान की धारा 191(1), 191(1)(a) तथा 192 के तहत यह ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला बनता है, जिसमें इनकी सदस्यता रद्द किये जाने का प्रावधान है. जनप्रतिनिधि एक्ट 1951 के सेक्शन 125A के तहत उन्होंने गलत शपथ पत्र दिया है. श्री नारायण ने एसडीओ सह सहायक निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया कि जांच कर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के तहत सदस्यता रद्द करने संबंधित नियमानुकूल करवाई हो.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विधायक ने अगली तारीख निर्धारित करने की मांगी अनुमति
इधर, बोकारो विधायक श्वेता सिंह किसी कारणवश एसडीओ सह सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंच पायी. जानकारी के अनुसार उनके प्रतिनिधि पवन कुमार ने एसडीओ से मुलाकात किया. बैठक की अगली तारीख निर्धारित करने की अनुमति मांगी.
समर्थन में पहुंचे भाजपा नेता व कार्यकर्ता
पूर्व विधायक बिरंची नारायण के अनुमंडल कार्यालय पहुंचने की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थक पहुंचे. कमलेश राय, संजय त्यागी, के के बोरला, माथुर मंडल, महेंद्र राय, हरिश चंद्र सिंह, धनंजय चौबे, हरिपद गोप, पन्नालाल कांदु, सुजीत चक्रवर्ती, सुभाष सिंह, आर डी उपाध्याय, मंतोष पाठक, पहलू महतो, जवाहर महथा, श्यामनाथ मंडल, संजय पांडेय, बैधनाथ प्रसाद, सुनील गोस्वामी, चंद्र शेखर सिंह, राधेकांत सिंह, अमित कुमार, राजेश घोषाल, कृष्ण राजहंस, बुद्धेश्वर घोषाल, जितेंद्र गोस्वामी, ऋषभ राय व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
अंतरप्रांतीय डकैत गिरोह का बालीडीह पुलिस ने किया खुलासा, सरगना समेत 4 पकड़ाये
इंदौर में ‘स्टॉक मार्केट’ चलाने वाले 3 लोगों को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kal Ka Mausam: झारखंड के लिए मौसम विभाग ने दी गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी
बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के लिए देखे थे ये 5 सपने, आज भी हैं अधूरे
झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
