Bokaro News : बिहार के सीवान का शशि गलाता था जेवरात

Bokaro News : चोरी का जेवरात लेने सीवान से आता था बोकारो, स्थानीय गैंग के कई सदस्य थ संपर्क में

By MANOJ KUMAR | December 29, 2025 1:37 AM

Bokaro News : संवाददाता, बोकारो. बोकारो शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से बोकारो पुलिस लगातार परेशान थी. हॉफ पैंट चोर गिरोह लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर बोकारो पुलिस को चैलेंज कर रहा था.

एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के देखरेख में तत्कालीन थानेदार चंदन कुमार दूबे ने चोरों के खिलाफ जाल बिछाना शुरू कर दिया था. बिहार के कई ठिकानों पर दबीश दी गयी थी. इसी बीच चंदन का तबादला पिंड्राजोरा हो गया. इसके बाद प्रभारी पुष्पराज ने कमान संभाल ली. एसपी का छापेमारी दल लगातार काम में जुटा रहा. एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात पुष्पराज को सूचना मिली कि केके सिंह कॉलोनी में संदिग्ध गतिविधि हो रही है. सूचना पाकर एसपी की विशेष छापेमारी दस्ता केके सिंह कॉलोनी पहुंची. चोरी का प्रयास कर रहे पांच चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जांच-पडताल में अंतर जिला हॉफ पैंट चोर गिरोह के सदस्य होने की जानकारी पुलिस को मिली. पूछताछ के बाद टीम ने लगातार छापेमारी की. गैंग से जुडे सात बालिग व दो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. गैंग के पकडे जाने के बाद 44 चोरी की घटनाओं का उद्भेदन हुआ है.

गिरफ्तार अभियुक्तों से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी बरामद :

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 10 लाख 62 हजार रुपया का 90 ग्राम सोना, नौ लाख 10 हजार रूपया का पांच किलो तीन सौ ग्राम चांदी, 52 हजार 850 रूपया नकद, दो बाइक (जेएच09बीएल – 1617 व जेएच09बीजे – 0927), एक बडा एलइडी टीवी, दो इन्वर्टर, एक लेपटॉप, छह मोबाइल, पीतल व कांसा का बर्तन, दो चाकू, एक गैता, टूटा हुआ ताला, एक ग्राइंडर, एक छोटा गैस सिलेंडर, एक गणेशजी की मूर्ति व पूजा का बर्तन बरामद किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों पर सात थाना में 44 आपराधिक मामले दर्ज :

गिरफ्तार अभियुक्तों पर सात थाना में 44 अपराधिक मामला दर्ज है. इसमें चीरा चास थाना में 20, बालीडीह ओपी थाना में पांच, बालीडीह थाना में चार, चास मुफस्सिल थाना में दो, बीएस सिटी थाना में तीन, सेक्टर चार थाना में चार, सेक्टर 12 थाना में छह मामला दर्ज है. रोहित मेहरा पर बीएस सिटी, सेक्टर चार, सेक्टर 12 थाना व बड़का बांसफोड उर्फ बड़का डोम पर बीएस सिटी थाना में एक मामला दर्ज है.

छापेमारी दल में दो डीएसपी, दो इंस्पेक्टर व 11 सब इंस्पेक्टर शामिल :

छापेमारी दल में चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, डीएसपी सह चास मु. अंचल इंस्पेक्टर आरके राणा, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, गोला (रामगढ) प्रभारी अभिषेक कुमार, चीरा चास प्रभारी पुष्पराज कुमाार सहित कई अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है