Bokaro News : स्कूल में बिताये दिनों की खट्टी-मीठी यादें की साझा
Bokaro News : सिटी पार्क में जुटे बोकारो इस्पात विद्यालय 12 ई 1998 बैच के छात्र-छात्राएं
Bokaro News : बोकारो. बोकारो इस्पात विद्यालय 12 ई के वर्ष 1998 बैच के छात्र-छात्राओं ने बोकारो में दो दिवसीय मिलन समारोह कर पुरानी यादों को ताजा किया. देश के विभिन्न राज्यों से बोकारो पहुंचे सभी सहपाठियों ने कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को सिटी पार्क में साथ बिताये स्कूल के दिनों की खट्टी-मीठी यादें साझा कीं. दूसरे दिन रविवार को सभी पूर्ववर्ती सेक्टर-12 ई पहुंचे और विद्यालय भवन में घंटों समय बिताकर छात्र जीवन की स्मृतियों को जीवंत किया. इसके बाद सभी कैंप-2 स्थित जायका हैपिनेस में एकत्र हुए, जहां अपने विद्यालय के शिक्षक आर शर्मा और चुनचुन मिश्रा को सम्मानित किया व आशीर्वाद लिया. समारोह में शिव, शालिनी श्रीवास्तव, प्रियंका, रेखा कुमारी , पम्मी, मुन्ना कपारदार, धर्मेंद्र कपारदार, सरिता वर्मा, रूपा अधिकारी, संगीता कुमारी, राजेश मिश्रा, राजीव रंजन कुमार, उमेश, संजू हेंब्रम, संजू, सुनीता, कविता कुमारी, ज्योति शर्मा, स्वपन कुमार, माया हांसदा, युगल, शैलेंद्र और सुलोचना सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
