Bokaro News : संडे बाजार में सात दिवसीय यज्ञ शुरू

Bokaro News : संडे बाजार छोटा क्वार्टर दुर्गा मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान और श्री नारायण महायज्ञ शुक्रवार से शुरू हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 25, 2025 11:15 PM

गांधीनगर, संडे बाजार छोटा क्वार्टर दुर्गा मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान और श्री नारायण महायज्ञ शुक्रवार से शुरू हुआ. सुबह गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकली और पोस्ट ऑफिस गली, फ्राइडे बाजार भगत सिंह चौक, डीडी माइंस, जरीडीह अब्दुल हमीद चौक होते हुए बेरमो स्टेशन के समीप दामोदर नदी तट पहुंची. यज्ञाचार्य ओमांश कृष्ण गोस्वामी, आचार्य सूरज तिवारी, शिवा शुक्ला, विजय शर्मा ने कलशो में जल भराया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची और कलशों को स्थापित किया गया. बताया गया कि प्रतिदिन शाम में श्री धाम वृंदावन से आये आचार्य रुद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज का प्रवचन कार्यक्रम होगा और मथुरा के अनुराग एंड ग्रुप द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जायेगी. कलश यात्रा में यजमान श्री राम सिंह व किरण देवी के अलावा सियाराम सिंह, राजू निषाद समेत अन्य लोग शामिल थे. यज्ञ कमेटी के चंदन सिंह ने बताया कि फुसरो के व्यवसायी फिरोज अहमद की तरफ से पूजन के लिए फल व मिष्ठान और ब्राह्मणों के लिए फल प्रतिदिन दिये जायेंगे. यज्ञ मंडप के पास मेला भी लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है