Bokaro News : धूमधाम से हुई सरहुल पूजा, मांदर की थाप पर थिरके लोग

Bokaro News : जारंगडीह स्थित भूमिगत खदान काली मंदिर के पीछे जंगल में सोमवार को सरहुल पूजा का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 7, 2025 11:07 PM

बेरमो. जारंगडीह स्थित भूमिगत खदान काली मंदिर के पीछे जंगल में सोमवार को सरहुल पूजा का आयोजन किया गया. पूजा के बाद मांदर की थाप पर ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य कर खुशहाली व समृद्धि की कामना की. गेंदो मांझी के वंशज नायके हड़ाम ललपनिया तुलबुल हरदियामो निवासी अर्जुन हेंब्रम व बबलू मांझी ने बताया कि खदान बनने के पूर्व हमारे पूर्वज उक्त स्थल में पूजा करते थे. यह परंपरा जारी है. 13 अप्रैल को भव्य रूप से सरहुल पर्व मनाने का निर्णय लिया गया है. मौके पर जारंगडीह दक्षिणी मुखिया सुमंती देवी, सुदेश भुईयां, महेश हेंब्रम, सुखदेव मांझी, संजय हेंब्रम, सहदेव मांझी, करमचंद हेंब्रम, दुर्गा हेंब्रम, बालेश्वर नायक, बबलू मांझी, शिवलाल मांझी, उमेश मांझी, कांति देवी, बसंती देवी, दशमी टुडू, बड़की देवी, छोटकी देवी, बिनोद लाल महतो, देवनारायण महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है