Bokaro News : जनता दरबार में पहुंचे 21 फरियादी, डीडीसी ने की सुनवाई
Bokaro News : कई मामलों का ऑन स्पॉट हुआ निष्पादन
Bokaro News : बोकारो. समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे 21 लोगों की क्रमवार समस्या व शिकायत पर सुनवाई की गयी. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन को अग्रसारित कर अविलंब जांच कर समाधान करने का निर्देश दिया. कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन हुआ. जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि पर कब्जा, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व संबंधित विवाद, अनुमंडल कार्यालय चास व बेरमो, अंचल कार्यालय , जिला समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
