Bokaro News : जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का तरीका : पुष्पराज

Bokaro News : चीरा चास थाना क्षेत्र के कुंज विहार बसेरा हाउसिंग कॉलोनी में जागरूकता कार्यक्रम

By MANOJ KUMAR | December 10, 2025 1:10 AM

Bokaro News : बोकारो. चीरा चास थाना क्षेत्र के कुंज विहार बसेरा हाउसिंग कॉलोनी में मंगलवार को थाना की ओर से साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थानेदार पुष्पराज ने कहा : साइबर से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है. किसी अज्ञात लिंक को किसी भी हाल में टच नहीं करें. एपीके फाइल भी डाउनलोड नहीं करें. साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत 1930 पर सूचना दें. सूचना देने से अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर जायेगा. रुपये वापस मिलने की संभावना बढ़ जायेगी. पुलिस की मदद के लिए 112 नंबर को डायल करे. पुलिस हर समय लोगों के सहयोग को तत्पर है. कॉलोनी में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को लोग सूचना दें. संचालन सहायक अवर निरीक्षक रंजन कुमार मिश्रा ने की. मौके पर सोसाइटी अध्यक्ष कुणाल किशोर तिवारी, उपाध्यक्ष नवलेश कुमार, सचिव अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष केशव सिंह, उप कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, ऑडिटर अमित कुमार, जोन इंचार्ज रामानंद सिंह, अर्जुन कुमार, संरक्षक मंडल के सदस्य दया शंकर मिश्रा, एकेएल दास, एसके सिंह, सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार, नवलेश तिवारी, कामेश्वर नायक, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है