Bokaro News : चंद्रपुरा गुरुद्वारा में मनाया गया प्रकाश उत्सव

Bokaro News : चंद्रपुरा गुरुद्वारा में शनिवार को प्रकाश उत्सव मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 27, 2025 11:10 PM

चंद्रपुरा गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह के जन्मोत्सव पर शनिवार को प्रकाश उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर सुबह सहज पाठ तरसेम सिंह ने किया. महिला कमेटी व रागी जत्था द्वारा कीर्तन किया गया. दोपहर को लंगर में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर प्रधान त्रिलोचन सिंह सहित त्रिलोक सिंह, मनिंदर सिंह, जसबिंदर सिंह, चंद्रपाल सिंह, विक्की, लक्की सिंह, गुलजार सिंह, रघुवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि थे.

गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनी

अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में शनिवार को सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनायी गयी. उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये. विद्यालय सचिव अमित कुमार सिंह व प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने सदैव धर्म और मानवता की रक्षा के लिए कार्य किया. उनके आदर्श आज भी पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उनके साहस और बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है