Bokaro News : 12वीं साइंस में प्राची व आर्ट्स मेें ऋषिका स्कूल टॉपर

Bokaro News : आइसीएसइ 12वीं की परीक्षा में बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 30, 2025 11:18 PM

बोकारो थर्मल. आइसीएसइ 12वीं की परीक्षा में बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा. साइंस में प्राची अग्रवाल व आर्ट्स में ऋषिका डिसूजा स्कूल टॉपर रही. साइंस में प्राची अग्रवाल ने 90.75, आर्यन कुमार महतो ने 78.25 व चांदनी कुमारी ने 75.5 प्रतिशतअंक प्राप्त किये. आर्ट्स में ऋषिका डिसूजा ने 94, दीक्षा महतो ने 82.75 और ऋतुराज विद्यार्थी व शेखर कुमार ने 81.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. प्राचार्या एम मलर ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

दसवीं की परीक्षा के टॉप टेन में नौ छात्राएं

आइसीएसइ दसवीं की परीक्षा में कार्मेल स्कूल, बोकारो थर्मल का टॉपर सौरव सुमन (97.6 फीसदी अंक) रहा. उसे कंप्यूटर में 100 तथा हिंदी में 99 अंक प्राप्त हुए. स्कूल के टॉप टेन में नौ छात्राएं रहीं. दूसरे स्थान पर वैभवी कर्ण (97.2 फीसदी), तीसरे स्थान पर आरत्रिका बसु (94 फीसदी),चौथे स्थान पर मुक्ति कुमारी व अनिष यादव (92 फीसदी), पांचवें स्थान पर प्रगति सिंह (91.6 फीसदी), छठे स्थान पर अनुष्का कुमारी (90.2 फीसदी) रही. प्राचार्या एम मलर ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है