Bokaro News : आंधी-पानी में गिरा पोल्ट्री शेड, दो लाख की क्षति
Bokaro News : कसमार प्रखंड अंतर्गत सिंहपुर पंचायत के करमा गांंव की घटना
Bokaro News :कसमार प्रखंड अंतर्गत सिंहपुर पंचायत के करमा (शंकरडीह टोला) निवासी प्रदीप कुमार महतो का पॉल्ट्री शेड आंधी-पानी में गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. पोल्ट्री शेड की छत का मलबा सामने रखी ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन पर जाकर गिरा, जिससे थ्रेसर मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना में प्रदीप को लगभग दो लाख रुपये की क्षति पहुंची है. श्री महतो ने बताया कि रोजी रोजगार के लिए उन्होंने स्वरोजगार खड़ा करने के लिए केसीसी लोन एवं ग्राम संगठन की महिलाओं से लोन लेकर पोल्ट्री शेड बनायी थी. एक बार चूजा डालकर बड़ा किया था. उसके बाद दूसरी बार चूजा डालने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच तेज आंधी और तूफान ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया है. श्री महतो ने आपदा राहत कोष से सरकारी मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
