Bokaro News: बोकारो में अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने किया चंद्रपुरा-फुसरो मुख्य मार्ग जाम

Bokaro News: बोकारो में एक अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे व्यक्ति को धक्का मार दिया. धक्के से व्यक्ति सड़क पर जा गिरा और उसकी मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने चंद्रपुरा-फुसरो मुख्य मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे.

By Rupali Das | July 1, 2025 1:32 PM

Bokaro News | भंडारीदह, राकेश वर्मा: बोकारो में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना जिले के भंडारीदह के चंद्रपुरा – फुसरो मुख्य मार्ग पर गणेश पेट्रोल पंप के पास की है. हादसे में तुरियो गांव के रहने वाले 42 वर्षीय महेंद्र महतो की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा इतना भयावह था कि महेंद्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

अज्ञात वाहन ने पीछ से मारा धक्का

जानकारी के अनुसार, महेंद्र महतो अपने गांव से पैदल ही भंडारीदह की ओर मुख्य मार्ग जा रहा था. इस बीच एक अज्ञात वाहन ने पीछे से आकर उसे धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क किनारे जा गिरा. धक्का इतना जोरदार था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण

इधर, मामले की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. ग्रामीणों ने महेंद्र महतो की मौत के विरोध में चंद्रपुरा-फुसरो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. ग्रामीण पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं. हालांकि, चंद्रपुरा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर ग्रामीणों से बात कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra 2025: रथ पंचमी पर माता लक्ष्मी ने तोड़ा भगवान के रथ का पहिया, आज से शुरू होगा जगन्नाथ महोत्सव

झारखंड के जंगलों में मॉनसून की दस्तक, सेहत और स्वाद से भरपूर मशरूम से सजा बाजार

Palamu News: पलामू में आज से बंद रहेगी शराब की 79 दुकानें, सरकार को हर दिन लाखों का नुकसान