Bokaro News : पेयजल, सड़क व आवास सहित कई समस्याओं से जूझ रहे लोग
Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में चास की नारायणपुर पंचायत के भांगाबाजार में ग्रामीणों ने साझा कीं समस्याएं
Bokaro News : चास. चास प्रखंड की नारायणपुर पंचायत के भांगा बाजार में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भांगा बाजार के विभिन्न टोलाें के लोगों ने गांव में पेयजल, सड़क, आवास सहित अन्य जनसमस्याएं प्रभात खबर के साथ साझा कीं. स्थानीय निवासी माणिक चंद्र मंडल, संजय बनर्जी, दुर्गाचरण पाल, प्रेम मंडल सहित अन्य ने कहा कि चास प्रखंड से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर नारायणपुर पंचायत का भांगाबाजार स्थित है, लेकिन अभी तक यहां के लोग मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं. स्कूल के आगे चहारदीवारी नहीं है. दूर से लाना पड़ता है पीने का पानी, पुराना घर तोड़ कर बन रहा अबुआ आवास, लेकिन दूसरी किस्त नहीं मिलने से निर्माण कार्य अधूरी पड़ा है. परिवार को ठंड में परेशानी झेलनी पड़ रही है.
स्कूल में घुस जाते हैं मवेशी, लाठी लेकर खड़े रहते हैं शिक्षक :
मुखिया प्रतिनिधि राकेश बाउरी ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर का सबसे पुराना स्कूल है, लेकिन विद्यालय के आगे तरफ अभी तक चहारदीवारी का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे बच्चों को बहुत परेशानी होती है. खासकर मध्याह्न भोजन के समय गाय और बकरी स्कूल के अंदर घुस जाती हैं. मवेशियों को भगाने के लिए शिक्षकों को लाठी लेकर खड़ा रहना पड़ता है, ताकि बच्चे सुकून के साथ भोजन कर सकें. साथ ही विद्यालय के पास कचरे का अंबार लगा हुआ है. हवा चलने पर प्लास्टिक उड़ कर कक्षा तक पहुंच जाता है. शिक्षा विभाग जल्द से जल्द विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण पूरा कराये.दूसरी किस्त नहीं मिली, अधूरा पड़ा है अबुआ आवास :
संवाद के दौरान ग्रामीण प्रकाश पाल, रोहित पाल, रामदास पाल, रूपा देवी, दुर्गाचरण आदि ने कहा कि एक वर्ष पहले हमलोगों का अबुआ आवास स्वीकृत हुआ था. प्रखंड कार्यालय के निर्देश पर हमलोगों ने आवास निर्माण कार्य शुरू किया. जनवरी माह में आवास की पहली किस्त मिली, जिससे डीपीसी ढलाई तक निर्माण हुआ. उसके बाद लगभग एक साल होने को हैं, दूसरी किस्त अभी तक नहीं मिली है. यह हाल रहा तो घर का निर्माण कैसे पूरा होगा. लाभुकों ने कहा हमलोग मजदूरी करने वाले लोग हैं, रोज कमाते हैं और घर-परिवार चलाते हैं. नया आवास के लिए पुराना घर भी टूट गया. अब परिवार के सभी सदस्यों खासकर बारिश और ठंड के मौसम में रहने में बहुत परेशानी हो रही है.आधा किमी दूर से ढोकर लाते हैं पीने का पानी :
स्थानीय निवासी निवारण बाउरी, अकलू गोराईं, मंतोष गोप , गुप्तेश गोप, सचिन पाल, प्रकाश पाल सहित अन्य ने कहा कि भांगा बाजार के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. आधा किलोमीटर दूर से साइकिल से ढोकर पानी लाना पड़ता है. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के बने सोलर पंप लगभग दो साल से खराब हैं. संबंधित विभाग से मरम्मत के लिए कई बार आग्रह किया गया, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ. सोलर पंप बनने से लोगों को पानी को लेकर बहुत सुविधा होती. खासकर महिला और बच्चों को पानी भरने में आसानी होती. लोगों ने कहा कि नारायणपुर की मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. अगर समय रहते जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी तो पूरी सड़क टूट जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
