Bokaro News : ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट कार्यक्रम का आयोजन
Bokaro News : एनएसएस एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को केबी कॉलेज बेरमो जंतु विभाग स्थित सभागार में ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण राय ने किया.
कथारा. एनएसएस एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को केबी कॉलेज बेरमो जंतु विभाग स्थित सभागार में ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण राय ने किया. उन्होंने कहा कि पक्षी पर्यावरण के महत्वपूर्ण अंग हैं. ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट कार्यक्रम हर वर्ष फरवरी माह में चार दिनों तक मनाया जाता है. इस बार यह कार्यक्रम 14 से 17 फरवरी तक आयोजित हुआ. प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट के द्वारा एकत्र किये गये डाटा को ऑनलाइन वेब इंटरफ्रेंस इ बर्ड में प्रस्तुत किया जाता है. इस कार्यक्रम का लक्ष्य कुछ मिनटों के लिए पक्षियों का पर्यवेक्षण, पहचान व गिनती करना है. जंतु शास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ अरुण कुमार राय महतो ने कहा कि पक्षी विविधता की जानकारी अति आवश्यक है. कार्यक्रम के पश्चात छात्र-छात्राओं ने कॉलेज कैंपस में घूम कर पक्षियों का सर्वे किया. कार्यक्रम का संचालन जंतु शास्त्र विभाग की रमसा फातिमा व खुशबू मेहता ने किया. मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, डाॅ साजन भारती, डाॅ सुशांत बैरा, प्रो संजय कुमार दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
