Bokaro News : भारतीय राजनीति के आदर्श थे अटल बिहारी वाजपेयी

Bokaro News : दुगदा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनी

By MANOJ KUMAR | December 26, 2025 12:50 AM

Bokaro News : दुगदा. पंडित दीन दयाल उपाध्याय भवन दुगदा में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. यहां गिरिडीह सांसद द्वारा उपलब्ध कराये गये 61 गरीब, असहाय महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल वितरण किया गया. भाजपा किसान मोर्चा के बोकारो जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी अपने आप में अटल थे. वे अपने विरोधियों को भी सम्मान देते थे. भाजपा नेत्री व चंद्रपुरा प्रखंड के पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी महान राजनेता थे. भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के आदर्श नेता थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने जो लकीर खींच दी है, उस लकीर को मिटाया नहीं जा सकता. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश महतो, स्वामी रामकृष्ण परमहंस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय निदेशक शंकर प्रसाद स्वर्णकार, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिन्हा, महामंत्री कमलेश प्रसाद यादव, महामंत्री भारत झा, महिला नेत्री अनिता गुप्ता, दयावती शर्मा, अंजू देवी, रवि शंकर उपाध्याय, राजेश दुबे, अनिल मुर्मू, पप्पू मंडल, आदित्य प्रसाद, श्यामलाल किस्कू समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है