Bokaro News : मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष करती है एचएमकेयू : इंद्रदेव महतो

Bokaro News : बैदकारो में हिंद मजदूर किसान यूनियन की बैठक सह सम्मान समारोह

By MANOJ KUMAR | December 26, 2025 12:43 AM

Bokaro News : गांधीनगर. हिंद मजदूर किसान यूनियन के बैदकारो स्थित प्रधान कार्यालय में यूनियन की बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार किया गया. अध्यक्षता ढोरी एरिया के अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ने की. कार्यक्रम में यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव महतो को विगत 16 दिसंबर को नयी दिल्ली में आयोजित नेशनल फ्रंट ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन के कंसल्टेंट राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा श्रम शक्ति अवार्ड दिये जाने पर यूनियन के बीएंडके, ढोरी तथा कथारा एरिया से आये पदाधिकारी तथा सदस्यों ने श्री महतो को शॉल ओढ़ा तथा बुके प्रदान कर सम्मानित किया. बैठक में इंद्रदेव महतो ने कहा किकहा कि यूनियन हमेशा संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूर के हित को लेकर संघर्ष करती आ रही है. कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित चार लेबर कोड मजदूर हित में है, इससे 40 करोड़ असंगठित मजदूरों को लाभ मिलेगा. वहीं यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष इम्तियाज़ खान ने कहा कि इस सम्मान से यूनियन और मजदूरों की ताकत और बढ़ी है. कैलाश ठाकुर ने कहा कि यूनियन काम पर विश्वास करती है मजदूर हित यूनियन की प्राथमिकता है, जिसे बरकरार रखना है. कार्यक्रम को कथारा एरिया सचिव शमसुल हक, ढोरी एरिया सचिव विश्वनाथ रजवार, टीडी नायक, मो मन्नू,रॉबिन हांसदा, हेमलाल महतो नेमचंद महतो आदि ने भी संबोधित किया. संचालन बीएंडके एरिया, सचिव विजय साव ने किया. मौके पर रामेश्वर महतो, तेज लाल महतो, अर्जुन पासवान, सोहन ठाकुर, रघुनाथ मिरधा, उपेंद्र सिंह, पीयूष अग्रवाल, मनोज चंद्रवंशी, मूलचंद खुराना, कृष्णा सिंह, सनत हेंब्रम, मनोज शर्मा, रामलाल पासवान, ललन चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है