Bokaro News : एएडीओसीएम परियोजना में ओवरबर्डन धंसा, ठेका मजदूर की दबकर मौत

Bokaro News : हाइवाल आउटसोर्सिंग माइंस की घटना, पंप ऑपरेटर था मृतक हिमांशु राज

By MANOJ KUMAR | December 26, 2025 1:01 AM

Bokaro News : फुसरो. सीसीएल के ढोरी क्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना की हाइवाल आउटसोर्सिंग माइंस में गुरुवार को ओवरबर्डन (ओबी) धंसने से आउटसोर्सिंग कंपनी के पंप ऑपरेटर हिमांशु राज की मौत हो गयी. हिमांशु मैनसोल लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था, जो बंगाल की बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओबी का बड़ा हिस्सा खिसक कर गिर गया. हादसा इतना अचानक हुआ कि हिमांशु को संभलने का मौका तक नहीं मिला. वह ओबी में दब गया. साथी कर्मियों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और प्रबंधन को सूचना दी. उसे ओबी से निकालकर केएम मेमोरियल अस्पताल चास ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परियोजना क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया. मजदूर संगठनों और स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, एक आश्रित को नौकरी तथा पूरे मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की. लोगों का कहना था कि आउटसोर्सिंग के नाम पर सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है, जिसका खामियाजा मजदूरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है. मामले की जानकारी पाकर यूनियन नेता जवाहरलाल यादव, विकास सिंह, धीरज कुमार पांडेय आदि ने पहुंचकर विस्तार से घटना की जानकारी देते हुए प्रबंधन से मामले की उचित जांच व मृतक के आश्रित को नियम संगत नौकरी व मुआवजा देने की मांग की. मोटर पंप चालू करने जा रहा था हिमांशु : हिमांशु प्रथम पाली में माइंस में मोटर पंप चालू करने जा रहा था, तभी डंप किया ओबी उस पर जा गिरा. वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल हिमांशु को केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया. श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि हिमांशु की मौत ओबी से दबने के कारण घटनास्थल पर ही हो गयी थी. कहा कि अमलो प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी हो-हंगामा के डर से शव को बोकारो लेकर चले गये. मृतक हिमांशु मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी था. बताते चलें कि मैनसोल कंपनी अमलो परियोजना में आउटसोर्सिंग के तहत लगभग एक वर्ष से हाइवाल माइनिंग लगाने का काम रही है. कंपनी के यहां 57 कुशल और अकुशल कामगार काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है