Bokaro News : मांझी बाबा के बिना किसी भी संथाल गांव की परिकल्पना नहीं : डीसी
Bokaro News : सभी संथाल गांव में होगा सर्वे, समेकित रिपोर्ट होगी तैयार
Bokaro News : बोकारो. राज्य सरकार के संकल्प संख्या 4654 (22 नवंबर 2018) के आलोक में बोकारो जिला के मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान, डाकुवा आदि के लिए जिला द्वारा पूर्व में अंचल अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन के अनुसार सम्मान राशि विषयक प्रतिवेदन शून्य प्रतिवेदित किया जाता रहा है. इसी को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक हुई. बताया गया कि जिला में 125 गांव में संथाल जन जाति के लोग निवास करते हैं. प्रत्येक गांव में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत है. प्रत्येक पंचायत में एक मुखिया हैं. उपायुक्त ने कहा : संथाल पारंपरिक गांव में एक मांझी बाबा होते हैं, जो गांव के सामाजिक – सांस्कृतिक जीवन- धार्मिक कृतियों का निष्पादन और सामुदायिक अनुशासन को बढ़ावा देते हैं अथवा संरक्षण करते हैं. मांझी बाबा के बिना किसी भी संथाल गांव की परिकल्पना हो ही नहीं सकती है. उपायुक्त ने कल्याण विभाग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आदि को निर्देश दिया कि जिला के संथाल गांव का सर्वे कराकर संबंधित गांव के मांझी बाबा, जोग मांझी, भगलोन, गुड़ैत आदि को चिह्नित कर प्रतिवेदन जिला को समर्पित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
