Bokaro News : 39 महीनों के बकाया एरियर पर नहीं बनी बात
Bokaro News : नयी दिल्ली में नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस की सब-कमेटी मीटिंग बेनतीजा
बोकारो.
बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल सहित सेल कर्मियों के 39 महीनों के बकाया एरियर पर बात नहीं बनी. इंक्रीमेंट-हाउस रेंट व पर्क्स का मामला भी लटक गया. मंगलवार को कर्मियों के लंबित मुद्दों पर नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस की सब-कमेटी मीटिंग बेनतीजा रही. सेल प्रबंधन ने बैठक में स्पष्ट कहा : बकाया एरियर देने की स्थिति में नहीं है. मंत्रालय का एफोर्डेबिलिटी क्लॉज लगा था. 2027 के पे-रिवीजन की तैयारी कीजिए. इस पर चर्चा शुरू कर सकते हैं. इस पर यूनियन ने कहा : पहले पुराने समझौते पर बकाया अदा कीजिए. काफी गहमा-गहमी के बाद सब-कमेटी की मीटिंग में यूनियन नेताओं ने कहा : फुल एनजेसीएस बुला लीजिए. वहां स्पष्ट रूप से चर्चा करेंगे. इसपर प्रबंधन ने कहा : उच्च प्रबंधन से बातचीत करके फैसला लिया जायेगा.यूनियन ने तुरंत पूरी एनजेसीएस मीटिंग बुलाने की मांग की :
बैठक में इंटक से हरजीत सिंह, सीटू से विश्वरूप बनर्जी, एटक से विद्यासागर गिरि, एचएमएस राजेंद्र सिंह, बीएमएस से डीके पांडेय व प्रबंधन से इडी एचआर कारपोरेट राजीव पांडेय, इडी एचआर बीएसपी पवन कुमार, इडी फाइनेंस बीएसपी प्रवीण निगम, सीजीएम एचआर हरिमोहन झा, मोलय गोस्वामी आदि मौजूद रहे. यूनियन नेताओं ने : तुरंत पूरी एनजेसीएस मीटिंग बुलाने की मांग की. कहा : विजाग में प्रोडक्शन टारगेट पूरा होने से सैलरी को जोड़ने वाला सर्कुलर लेबर कोड्स द्वारा तय किया गया एक खतरनाक ट्रेंड है. बकाया एचआरए, पर्क्स और सभी दूसरे जायज़ हक पूरे स्टील इंडस्ट्री में एक मज़बूत एकजुट आंदोलन से ही हासिल किए जा सकते हैं.कोट
एनजेसीएस वेतन समझौता के इतिहास में ऐसा पहली बार हम सुन रहे हैं कि प्रबंधन वेतन समझौता आने से 01 वर्ष 01 माह पूर्व ही चार्टर ऑफ डिमांड मांगी है. एनजेसीएस नेताओं और प्रबंधन की गठजोड़ हमारे खून पसीने और जान की कीमत पर कमाई गई राशि को हड़पने के षडयंत्र रच रहे हैं, ताकि आगामी वेतन समझौता को देखते हुए पुराने एरियर की चर्चा को समाप्त किया जा सके. लेकिन, इस बार बोकारो अनधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस तैयार है.– हरिओम, अध्यक्ष – बीएकेएस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
