Bokaro News : Bokaro News : केंद्रीय इस्पात मंत्री से मिले सांसद ढुलू महतो
Bokaro News : पुनर्वास में रह रहे विस्थापितों के विकास खर्च का भुगतान बीएसएल करे
Bokaro News : बोकारो. धनबाद सांसद ढुलू महतो ने शुक्रवार को केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात कर विभिन्न मामले को लेकर मांग पत्र सौंपा है. मांगों में बोकारो के ठेका मजदूर, बीएसएल कर्मचारी, विस्थापित व बीएसएल प्लांट हित के मामले पर इस्पात मंत्री को अवगत कराया है. इस पर इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को बैठक की सुनिश्चित की. सांसद ने बताया कि बीएसएल में भ्रष्टाचार चरम पर है. अधिकारियों की मिलीभगत से ठेका मजदूरों से वेतन वापस लिया जा रहा है. पैसा नहीं देने वाले की छंटनी हो रही है. 21000 वेतन से अधिक वेतन वाले ठेका मजदूरों का मेडिकल सुविधा इएसआइ कवर बंद होने से मजदूर परेशान हैं. उन्होंने विस्थापित मामले पर कहा कि स्व प्रेम महतो के मामले पर बीएसएल प्रबंधन ने 5 अप्रैल 2025 को उपायुक्त की मध्यस्थता में जो निर्णय लिए, वे लागू हो. बहाली में आवेदन के लिए सेल अप्रेंटिस योग्यता निर्धारित हो. बहाली में विस्थापित को 10 नंबर वेटेज मिले. पंचायत के गठन के लिए एनओसी दिया जाये. पुनर्वास में रह रहे विस्थापितों के विकास खर्च का भुगतान बीएसएल करें. बीएसएल से सटे विस्थापित गांव में बिजली-पानी मुहैया हो. उन्होंने कहा कि बीएसएल कर्मचारी, ठेका मजदूरों के सभी बीमारियों से मृत्यु पर उनके आश्रित को नौकरी के लिए नियम बनाया जाए कि मृत्यु पर उनके आश्रित को नौकरी मिलता रहे, 39 महीना का वेज रिवीजन का एरियर का भुगतान हो. उन्होंने बीएसएल के आधुनिकीकरण की धीमी पड़े रफ्तार को तेज करने और बीएसएल/औद्योगिक क्षेत्र के लिए सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. यह जानकारी जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
