Bokaro News : मंदिर की दानपेटी से रुपये चोरी, नाबालिग गिरफ्तार

Bokaro News : सीसीटीवी से हुआ खुलासा

By MANOJ KUMAR | May 15, 2025 1:16 AM

Bokaro News : बालीडीह पुलिस ने क्षेत्र के एक मंदिर में रखी दान पेटी चोरी करने के आरोप में 14 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने मंगलवार की रात बालीडीह गोल मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में रखी दान पेटी से रुपये की चोरी किया और भाग गया. बुधवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने दानपेटी टूटी पायी. उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों के अलावा बालीडीह पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच सीसीटीवी खंगाला तो उक्त नाबालिग को चोरी करते हुए देखा गया. नाबालिग की पहचान करने के बाद उसे हिरासत में लिया गया. फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई करने में जुटी है. नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है