Bokaro News : बीएसएल की उपलब्धि और प्रगति से अवगत हुए इस्पात राज्य मंत्री

Bokaro News : भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने बोकारो निवास में बीएसएल अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

By MANOJ KUMAR | December 30, 2025 12:44 AM

Bokaro News : वरीय संवाददाता, बोकारो. केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बोकारो पहुंचे. बोकारो हवाई अड्डे पर बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन और अधिशासी निदेशकों ने उनका स्वागत किया. बोकारो निवास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. यहां संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा को बोकारो स्टील प्लांट की उपलब्धियों, वर्तमान व प्रस्तावित परियोजनाओं, चिकित्सा सेवाओं, सामग्री प्रबंधन व अन्य प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी गयी. मौके पर निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन, अधिशासी निदेशक, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

प्रांतीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया उद्घाटन :

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से आयोजित प्रांतीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने खेलों के माध्यम से जनजातीय युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास व सर्वांगीण विकास के महत्व पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है