Bokaro News : सभी श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की गारंटी सुनिश्चित करती हैं नयी श्रम संहिताएं : भरत प्रसाद

Bokaro News : बीएसएल. यातायात विभाग में नयी श्रम संहिताओं पर जागरूकता कार्यक्रम

By MANOJ KUMAR | December 11, 2025 12:43 AM

Bokaro News :बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के यातायात विभाग में नयी श्रम संहिताओं के संबंध में जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी भरत प्रसाद ने श्रमिकों के साथ संवाद स्थापित किया. नयी श्रम संहिताओं से जुड़े प्रमुख प्रावधानों, कल्याणकारी लाभों व सामाजिक सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी साझा की. मुख्य महाप्रबंधक (यातायात) मनोज कुमार ह्यांकी, महाप्रबंधक (यातायात) राजेश कुमार, वरीय प्रबंधक (यातायात) ओम प्रकाश, वरीय प्रबंधक (यातायात) शैलेन्द्र कुमार, कनीय प्रबंधक (यातायात) कपूर रंजन सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व संविदा कर्मी उपस्थित थे. श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री प्रसाद ने बताया : नई श्रम संहिताएं सभी श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की गारंटी सुनिश्चित करती हैं. समय पर और पारदर्शी वेतन भुगतान की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाती हैं. वेतन सुरक्षा, निर्धारित कार्य घंटे, वार्षिक अवकाश व सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों को भी इन संहिताओं में मजबूत किया गया है. सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्यस्थल पर आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षा समितियों के गठन व ईएसआईसी कवरेज के विस्तार का प्रावधान भी सुनिश्चित किया गया है. कार्यक्रम में उपस्थित बीएसएल के अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है