Bokaro News : संडे बाजार में मनाया गया शहीदी दिवस

Bokaro News : संडे बाजार स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में शहीदी दिवस मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 28, 2025 9:50 PM

संडे बाजार स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में रविवार को सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह और माता गुजर कौर का शहीदी दिवस मनाया गया. सुबह गुरमीत सिंह ने सुखमणि साहिब का पाठ किया. इसके बाद सबद कीर्तन हुआ. तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ का समापन भी हुआ. जरीडीह बाजार के दलजीत सिंह, गुरुशरण कौर, कथारा के चरणजीत कौर, बोकारो थर्मल की सलविंदर कौर ने भजन व शहीदी गीत प्रस्तुत किया. बेरमो सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के दो बड़े बेटे चमकौर साहिब में 10 लाख मुगल फौज से लड़ते हुए शहीद हो गये थे. दोनों छोटे बेटे सरहिंद में दीवार में चुनवा दिये गये थे. इन्होंने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, लेकिन इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं किया.

लंगर में लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

कार्यक्रम में बेरमो गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से जुड़े गोमिया, बोकारो थर्मल, कथारा, जारंगडीह, संडे बाजार, जरीडीह बाजार, करगली, जवाहर नगर गुरुद्वारा कमेटी के लोग शामिल हुए. काफी संख्या में लोगों ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर श्रमिक प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, विवेक कुमार सिन्हा, रवि सिन्हा, आनंद केसरी, संडे बाजार गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष कमल सिंह, सचिव जसप्रीत सिंह, उप प्रधान इंद्रजीत सिंह, राजा सिंह, हरपाल सिंह, मनीद्र पाल सिंह, बॉबी सिंह, सोनू सिंह, यशपाल सिंह, पन्नू सिंह, अंशु सिंह के अलावे बेरमो सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सचिव अमृतपाल सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है