Bokaro News : मैराथन दौड़ के विजेता व उपविजेता को सांसद ने किया सम्मानित
Bokaro News : दुगदा में हुआ खेलो इंडिया, फिट इंडिया सांसद खेल मैराथन दौड़ का आयोजन
Bokaro News : दुगदा. खेलो इंडिया फिट इंडिया सांसद खेल मैराथन दौड़ का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने शनिवार बाजार में फीता काट कर किया. इसके बाद उच्च विद्यालय तारानारी में समारोह आयोजित कर सांसद श्री चौधरी ने मैराथन दौड़ के विजेता व उप विजेता को शील्ड एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर सांसद श्री चौधरी ने कहा कि खेलो इंडिया फिट इंडिया का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर उचित मंच देना है. कार्यक्रम को चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन के परियोजना प्रधान रामकुमार अनुभवी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष युगल महतो, भाजपा किसान मोर्चा के बोकारो जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा, पूर्व प्रमुख अनिल महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, ईश्वर महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव बिगन महतो, केंद्रीय सदस्य किसुन महतो, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, तारानारी पंचायत की मुखिया शिखा रानी, पूर्व मुखिया मोहन महतो, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर उप मुखिया दीपक महतो, श्रीकांत वर्मा, भागीरथ महतो आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश महतो, सांसद प्रतिनिधि हृदयानंद गिरि शिक्षिका संगीता पुरी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
