Bokaro News : सड़क दुर्घटना में घायल मंजूरा के युवक की मौत
Bokaro News : अस्पताल के बकाया भुगतान को लेकर नहीं मिल रहा था शव
Bokaro News : कसमार. एक सप्ताह पहले सड़क हादसे में जख्मी हुए कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा निवासी परमेश्वर रजवार के पुत्र संजय रजवार ( 30) का रविवार को इलाज के दौरान निधन हो गया. शव जैसे ही घर पहुंचा, परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह मंजूरा से कसमार लौटते समय हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल संजय का रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. घटना के बाद परिजनों ने पहले घायल संजय को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया था. स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के बावजूद हालत में सुधार नहीं होने पर परिवार ने संजय को रांची स्थित जेनेटिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसके सिर और पैर की सर्जरी भी हुई. लेकिन जीवन की जंग वह हार गया.
शव सौंपने में आयी अड़चन :
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अस्पताल में करीब 30 हजार रुपये बिल का भुगतान नहीं हो सका. बकाया राशि चुकाये बिना शव सौंपने से अस्पताल प्रबंधन ने इंकार कर दिया, जिससे परिजन असहाय और व्यथित हो उठे. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के माध्यम से राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद तक पहुंची. मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर मानवीय आधार पर शव परिजनों को सौंपने का अनुरोध किया. इसके बाद अस्पताल ने परिजनों को शव सौंप दिया. रविवार की शाम एंबुलेंस से संजय का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. क्षेत्र के लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े. विधायक प्रतिनिधि मो शेरे आलम, झामुमो नेता सिकंदर कपरदार सहित कई लोगों ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
