Bokaro News : बीटीपीएस के नये जीएम ओएंडएम बने मधुकर
Bokaro News : बीटीपीएस का नया जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव को बनाया गया है.
बोकारो थर्मल, बीटीपीएस का नया जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव को बनाया गया है. वह इससे पहले डीवीसी मेजिया में थे. उनके स्थानांतरण को लेकर शुक्रवार को डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के इडी एचआर अखिलेश कुमार द्वारा पत्र जारी किया गया. मालूम हो कि गुरुवार को बीटीपीएस के जीएम ओएंडएम मृत्युंजय प्रसाद का तबादला दिल्ली के आरओ पद पर किया गया था. लातेहार तुबिद कोल माइंस लातेहार के डीजीएम माइनिंग मनीश कुमार का तबादला बेरमो माइंस किया गया है. कोडरमा फेस दो के जीएम मैकेनिकल अमन ज्योति को कोडरमा का जीएम ओएंडएम, कोलकाता के जीएम मैकेनिकल मानस कुमार नस्कर को कोडरमा फेज दो कंस्ट्रक्शन का जीएम बनाया गया है. इन सभी इंजीनियरों को नौ मई की तिथि से ही रिलीज कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
