Bokaro News : ठेका मजदूरों ने निकाला माेटरसाइकिल जुलूस
Bokaro News : ठेकेदार बदले मजदूर वही रहे, की नीति लागू की जाये : रामाश्रय
Bokaro News : बोकारो. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक ठेका मजदूर प्रकोष्ठ के बैनर तले बोकारो स्टील प्लांट के ठेका मजदूर ने रविवार को यूनियन के सेक्टर तीन स्थित कार्यालय से हल्ला बोल का नारा देते हुए मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जुलूस को महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने रवाना किया किया. जुलूस विभिन्न सेक्टरों से होते हुए पुन: यूनियन कार्यालय पहुंचा. यहां हुई सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि मिनिमम वेज की वेतन की गारंटी के लिए बीएसएल में काम करने वाला ठेका मजदूरों को 60 वर्ष की सेवा की गारंटी के लिए ठेकेदार बदले मजदूर वही रहे की नीति लागू की जाये. प्लांट के ठेका मजदूरों को समान काम के लिए समान मजदूरी दी जाये.
मिनिमम वेज नहीं देने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया जाये :
श्री सिंह ने मांग की कि सेल में स्टील वेज मिनिमम ₹26000 लागू किया जाये. मिनिमम वेज भुगतान व उचित फाइनल भुगतान नहीं करने वाले ठेकेदार को चिह्नित कर ब्लैकलिस्टेड किया जाये. ठेका मजदूरों के इलाज के लिए बीजीएच में व्यवस्था की जाये. क्वार्टर ठेका मजदूरों को भी मिले. श्री सिंह ने कहा : अगर ठेका मजदूरों की मांग पूरी नहीं हुई तो प्लांट के अंदर ठेका मजदूर हड़ताल पर जायेंगे. मौके पर प्राण सिंह, ओम प्रकाश राय, पप्पू, मोइन आलम, प्रदीप गुप्ता, ओम प्रकाश, सकी इमाम, अच्छे मंडल, सत्येंद्र मांझी, मंजूर अंसारी, रंजीत रजक, आनंद, दिलीप, धर्मेंद्र, शंकर, गुड्डू, वीरेंद्र, सनातन, गोरा, राम प्रसाद, बलिराम, मीणा, लक्ष्मण सहित दर्जनों ठेका मजदूर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
