Bokaro News : मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय की पुण्यतिथि मनी

Bokaro News : मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय की 30वीं पुण्यतिथि मंगलवार को फुसरो में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में मनायी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 14, 2025 1:10 AM

बेरमो, मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय की 30वीं पुण्यतिथि मंगलवार को फुसरो में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में मनायी गयी. पूर्व सांसद सहित भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने स्व पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का संचालन भाजपा फुसरो नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह ने किया. पूर्व सांसद ने कहा कि स्व पांडेय ने जात नहीं, जमात की राजनीति की. आपका कितना दिन का जीवन रहा, यह मायने नहीं रखता. आपने समाज के लिए क्या किया, यह मायने रखता है. स्व पांडेय ने शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में कई कार्य किये. भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रह्लाद वर्णवाल ने कहा कि समाज में समरसता कायम रखने की जरूरत है. स्व पांडेय में कार्यकर्ताओं को समेट कर रखने व पार्टी को सशक्त बनाने का क्षमता थी. कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, पत्रकार राकेश वर्मा, विक्रम पांडेय, देवतानंद दुबे, बीएमएस नेता रवींद्र कुमार मिश्रा, विनय पाठक, चंद्रशेखर महथा, सोबरन महतो,अरुण सिंह, अंजनी सिंह, सुरेंद्र गिरि, बैजनाथ सिंह, अनिल गुप्ता, ओमशंकर सिंह, संत सिंह, रणविजय सिंह, दशरथ महतो, अशोक मिश्रा, संजय पांडेय, रणधीर ठाकुर, फुसरो नप के पूर्व पार्षद भरत वर्मा, दिनेश सिंह, संजय पांडेय आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर वैभव चौरसिया, रमेश स्वर्णकार, टुनटुन तिवारी, दिनेश पांडेय, बच्चन सिंह, अभिषेक सिंह, बैजनाथ सिंह, कन्हैया तिवारी, रंजीत ठाकुर, संजय सिन्हा, कृष्णा रजवार, सुरेंद्र गिरि, अंजनी सिंह, ओमप्रकाश दुबे, मनोज कुमार, मुलचंद खुराना, धीरज पांडेय, रामनरेश द्विवेदी, सुब्रहन महतो, शिवप्रकाश पांडेय, मृत्युंजय पांडेय आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन देवतानंद दुबे ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है