Bokaro News : जवाहर नगर में मनाया गया खालसा सृजन दिवस
Bokaro News : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जवाहर नगर में रविवार को 326वां खालसा सृजन दिवस और बैसाखी पर्व मनाया गया.
फुसरो. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जवाहर नगर में रविवार को 326वां खालसा सृजन दिवस और बैसाखी पर्व मनाया गया. पाठ की समाप्ति के बाद कीर्तन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बेरमो के आठ गुरुद्वारा करगली बाजार, जरीडीह बाजार, संडे बाजार, जारंगडीह, कथारा, गोमिया, बोकारो थर्मल से संगत शामिल हुए.
तीन अप्रैल 1699 को हुई थी खालसा पंथ की स्थापना
रानीगंज से आयी टीम ने प्रवचन में बताया कि सिखों के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह ने अन्याय और जुल्म के खिलाफ लड़ने के लिए तीन अप्रैल 1699 में आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी. मौके पर लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में सीसीएल बीएंडके एरिया के जीएम चितरंजन कुमार, उनकी पत्नी श्वेता सिंह, एएफएम ज्ञानेंदू चौबे, फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह आदि शामिल हुए. आयोजन में जवाहर नगर के संगत अध्यक्ष तरसेन सिंह, प्रधान सचिव करणदीप सिंह, कोषाध्यक्ष हरप्रीत सिंह, मनींदर सिंह, कमलजीत राणा, हरभजन सिंह, मलकीत सिंह, एसएस राणा, गुरमीत सिंह, करण, जसवीर सिंह, पलवेंद्र सिंह, उत्तम प्रकाश सिंह, शक्ति सिंह आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
