Bokaro News: झामुमो नेता अपर नगर आयुक्त से मिले

Bokaro News: कचरा व पानी की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

By MANOJ KUMAR | April 23, 2025 1:06 AM

Bokaro News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में झामुमो चास नगर कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार से मुलाकात की और उन्हें चास नगर निगम क्षेत्र में फैले कचरे के जमाव और भीषण गर्मी में पानी की गंभीर समस्या से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त को नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा. अपर नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे समस्याओं को गंभीरता से लेंगे और उनका तत्काल समाधान करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में बोकारो महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, नगर सचिव भागीरथ शर्मा, रामदयाल सिंह, आलोक सिंह, बम पांडे, राकेश सिन्हा, अभिषेक पांडे, सुखविंदर सिंह, मांगाराम दे, दुर्गा दत्ता, कुसुम भारती, पिंटू पासवान, बैजनाथ पाल , सदानंद गोप सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है