Bokaro News : झामुमो के पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रयाग चंद्र केजरीवाल का निधन
Bokaro News : अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता
Bokaro News : चास. झामुमो के पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष चास निवासी प्रयाग चंद्र केजरीवाल का निधन बुधवार को हो गया. दो महीना पहले स्व. केजरीवाल की पत्नी का भी निधन हुआ था. केजरीवाल के निधन की खबर सुनते ही चास बोकारो के विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता चास धर्मशाला मोड़ स्थित उनके आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. दिवंगत केजरीवाल चास बोकारो के चाचा के नाम से जाने जाते थे. वे दिशाेम गुरु स्व शिबू सोरेन के बहुत करीबी माने जाते थे. एक दशक से ज्यादा समय तक केजरीवाल पार्टी के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रहे है. मौके पर बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, झामुमो जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी, केंद्रीय सदस्य संतोष रजवार, महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, उपाध्याय आलोक सिंह, भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि विक्रम महतो, डॉ परिंदा सिंह, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बिनोद गर्ग, मारवाड़ी पंचायत के डॉ रतन केजरीवाल, गोपाल मुरारका, हनुमान पिलानिया, टिंकू तापड़िया, गोपाल टमकोरिया, प्रमोद तापड़िया, समाजसेवी मनोज सिंह, सत्यनारायण मोदक, रितेश लोधा, राकेश सिंघानिया, अनुराग केजरीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
