Bokaro News : ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में झिरकी ने बाजी मारी

Bokaro News : कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में एनसीआरएपी के तहत सीसीएल कथारा कोलियरी प्रबंधन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच शुक्रवार को हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 21, 2025 10:41 PM

कथारा. कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में एनसीआरएपी के तहत सीसीएल कथारा कोलियरी प्रबंधन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच शुक्रवार को हुआ. इसमें शहर टोला आइइएल गोमिया को 1-0 से हरा कर जीएच क्लब झिरकी विजेता बना. विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सीसीएल पर्यावरण जीएम राजकुमार वंसल, क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, मुख्यालय के राजीव कुमार, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, कथारा पीओ डीके सिन्हा, स्वांग पीओ एके तिवारी, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, एसओ वित्त राजीव रंजन, पर्यावरण उप प्रबंधक अवनीश कुमार द्वारा ट्रॉफी दी गयी. मैन ऑफ द मैच रहे झिरकी टीम के मो समीर, कप्तान राजू, बेस्ट गोलकीपर पंचानन मंडल को भी पुरस्कृत किया गया. टूर्नामेंट के रेफरी निरंजन विश्वकर्मा,र णवीर टुडू, विजय महतो, मनसा मांझी, रामू सोरेन, निर्मल मांझी, उद्घोषक पिंटू कुमार सहित आयोजन समिति सदस्य राज्य स्तरीय फुटबॉलर मो जानी, क्रिकेटर अशोक कुमार, बाबू मुंडा आदि को उपहार देकर सम्मानित किया गया. श्री वंसल ने कहा कि हारने वाली टीम को निराश नहीं होना है. और मेहनत करने की जरूरत है. कथारा जीएम ने कहा कि दोनों टीमों का खेल बेहतर रहा. मौके पर क्षेत्र के एसओपी रामानुज प्रसाद, एमएमओ डॉ एमएन राम, एसओ इन्वेस्टमेंट एसएस पाल, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, प्रबंधक आरके सिंह, अनीश कुमार, राहुल कुमार सहित एसीसी सदस्य शमसुल हक, कमलेश कुमार गुप्ता, सुनीता सिंह, मो एनुल अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है