Bokaro News : ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में झारखंड सेकेंड

Bokaro News : 15वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में झारखंड दूसरे स्थान पर रहा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 31, 2025 11:56 PM

भुवनेश्वर में 27 दिसंबर से आयोजित चार दिवसीय 15वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में झारखंड दूसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में झारखंड से सौ कराटेकार शामिल हुए. ओड़िसा, प बंगाल, झारखंड, गुजरात, असम आदि के दो हजार कराटेकारों ने भाग लिया. झारखंड ने 20 गोल्ड, 30 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज मेडल जीते. झारखंड के प्रिया कुमारी (रांची), सोनी कुमारी (हजारीबाग), जोसीखा टोप्पो व अर्चना कुजूर ने गोडल्, ममता मुर्मू (धनबाद), ज्योति कुमारी (रांची), रूपा कुमारी, लवलीन कुमारी (रांची), श्रुति कुमारी (रांची), आदित्य कुमार महतो (रांची), उज्ज्वल सिंह भोगता (रांची), सुष्मिता कुमारी (बोकारो), काजल कुमारी (बोकारो) व तन्मय कुमार गोप ने सिल्वर और पलक रानी व राहुल कुमार (बोकारो) ने ब्रॉन्ज मेडल जीते. बेस्ट रेफरी और जज के लिए झारखंड उत्कल कराटे स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई महादेव गोप को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. खिजरी विधायक राजेश कुमार कच्छप, रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी एवं गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने झारखंड टीम को बधाई दी है.

नोज इलेवन छपरगढ़ा की टीम ने जमाया खिताब पर कब्जा

तेनुघाट गोल्डेन जुबिली मैदान में चल रहे स्व अनंत मोहन सिन्हा एवं स्व आरोही रानी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. अजीत इलेवन तोपचांची को मनोज इलेवन छपरगढ़ा ने आठ विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए तोपचांची की टीम ने आठ ओवरों में 73 रन बनाये. जवाब में छपरगढ़ा की टीम ने छह ओवर में 74 रन बना लिये. टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार टीसीटी क्लब तेनुघाट के विक्की कुमार यादव और मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार छपरगढ़ा के दीपक कुमार को दिया गया. विजेता टीम 40 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 20 हजार रुपये व रनर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. मौके पर जिप सदस्य माला देवी, तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा, उप मुखिया रीता देवी, पंसस अजीत कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे. मैच में अंपायरिंग रोहित राय व सौरभ सिंह और कमेंट्री अनिकेत नंदन ने की. स्कोरर रोहन कुमार थे. टूर्नामेंट के आयोजन में सौरभ सिंह, अमन सिंह, हर्षित आर्यन, रंजीत यादव, मौन्टी कटारियार, अमन यादव, रामजीत यादव, रोशन कुमार, डब्लू यादव, आयुष सिन्हा आदि का योगदान रहा. मौके पर गोल्डन जुबली मैदान का नाम कुमार अनंत मोहन सिन्हा एवं कुमारी आरोही रानी के नाम रखे जाने का भी प्रस्ताव लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है