Bokaro News : सेक्टर 8 के जयंत लापता, पत्नी ने लगाया अपहरण का आरोप

Bokaro News : हरला थाना में मुकेश और विनोद पर मामला दर्ज

By MANOJ KUMAR | December 12, 2025 1:18 AM

Bokaro News : बोकारो. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 ए आवास संख्या 2197 निवासी जयंत सिंह( 40 वर्ष) बुधवार की रात अपने आवास के नीचे से गायब हैं. इस संबंध में हरला थाना में गायब जयंत की पत्नी अमृता सिंह ने गुरुवार को एक प्राथमिक की दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सेक्टर 8 निवासी मुकेश राय और चीराचास निवासी विनोद कुमार पर अपने पति को अगवा करने का आरोप लगाया है. इधर, हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम के अनुसार गायब जयंत की पत्नी के आवेदन पर मामला 185/25 दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल में पता चल रहा है कि मामला गाड़ी के लेन-देन से जुड़ा हुआ है. लापता जयंत बीएसएल प्लांट में एक ठेका कंपनी में कर्मचारी है. अमृता के आरोप की सत्यता के लिए जांच शुरू कर दी गयी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. जयंत की पत्नी अमृता ने बताया कि उनके पति को आठ दिसंबर को विनोद नाम के युवक ने फोन पर धमकी दी थी. धमकी किस बात पर दी जा रही थी इसकी पूरी जानकारी नहीं है. 10 दिसंबर की रात 9 बजे मैंने अपने पति जयंत को फोन कर घर आने को कहा. मेरे पति ने बताया कि अपने आवास के नीचे खड़ा हूं. मैंने दो तल्ले (बालकनी) से देखा कि मेरे पति नीचे खड़े थे. आसपास कुछ बाइक और कार लगी हुई थी. पति के आने में देर होने पर मैं नीचे पहुंची, तो मेरे पति गायब थे. साथ ही वहां कोई गाड़ी भी नहीं थी. मेरे पति का किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है और न ही किसी झगड़े के संबंध में कभी मेरे पति ने मुझे कुछ बताया है. मेरे पति बीएसएल प्लांट में काम करते हैं. कोट जयंत के गायब होने के मामले में उनकी पत्नी अमृता के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गयी है. थाना प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है. जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. – आलोक रंजन, सिटी डीएसपी, बोकारो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है