Bokaro News : जमसं किसी संगठन का पिछलग्गू नहीं : कमलेश

Bokaro News : जमसं के सीसीएल अध्यक्ष सह जेसीएसी सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कथारा में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि जमसं किसी मजदूर संगठन का पिछलग्गू बन कर नहीं है. यह स्वतंत्र रूप से काम करने पर विश्वास रखता है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 11:15 PM

कथारा. एचएमएस से संबद्ध जनता मजदूर संघ (जमसं) के सीसीएल अध्यक्ष सह जेसीएसी सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कथारा स्थित सीसीएल के ऑफिसर्स क्लब में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि सीसीएल में सबसे बड़ा मजदूर संगठन जमसं है. यह किसी मजदूर संगठन का पिछलग्गू बन कर नहीं, बल्कि स्वतंत्र रूप से काम करने पर विश्वास रखता है.

वार्षिक सम्मेलन आज

आगे कहा कि कथारा में आठ मार्च को यूनियन का वार्षिक अधिवेशन होगा. उद्घाटन केंद्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य सिद्धार्थ गौतम करेंगे. अधिवेशन में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग दो सौ प्रतिनिधि ऑब्जर्वर के अलावा विशेष रूप से मध्य प्रदेश एचएमएस सचिव विनय कुमार सिंह, गजेंद्र तोमर, संजय सिंह भाग लेंगे. यह अधिवेशन सीसीएल में ऐसी परिस्थिति में हो रहा है, जब संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की स्थिति ठीक नहीं है. इन सभी बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए सम्मेलन के माध्यम से 17 सूत्री प्रस्तावों को बहस के बाद पास किया जायेगा. इसके बाद तीन-चार माह के अंदर आंदोलन किया जायेगा. अधिवेशन में सरकार की मजदूर विरोधी नीति, चार श्रम कोड से मजदूरों पर होने वाले प्रभावों पर भी चर्चा होगी. कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अधिवेशन में बेस्ट महिला कर्मियों को सम्मानित भी किया जायेगा. मौके पर सीसीएल सचिव ओम प्रकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, सुखदेव प्रसाद, अशोक शर्मा, ठाकुर गजेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद, जितेंद्र त्रिपाठी, रामेश्वर चौधरी, मनीष अम्बष्ठ, अरविंद कुमार ओझा, गोल्डेन यादव, विकास सिंह, राहुल कुमार, दीपक रंजन, आशीष चौबे आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है