Bokaro News : फुसरो में मना कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस

Bokaro News : कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस बेरमो प्रखंड कमेटी की ओर से मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 28, 2025 9:35 PM

कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस बेरमो प्रखंड कमेटी की ओर से रविवार को ढोरी पांच नंबर धौड़ा स्थित राकोमयू कार्यालय में मनाया गया. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने पार्टी का झंडा फहराया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित पार्टी के संस्थापकों के चित्रों पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि देश में नफरत, जाति, धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहे हैं. आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले हमारे पूर्वजों के नाम को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. आने वाले समय में देश को कांग्रेस की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी का स्वर्णिम इतिहास रहा है.

अन्य वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा ही डीवीसी और कोल इंडिया का निर्माण किया गया. देश की आजादी से लेकर देश के निर्माण तक में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है. इस पर कुठाराघात हो रहा है. आज हम सभी कांग्रेसी संकल्प लेते हैं कि देश की रक्षा के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे. मजदूरों व किसानों को कोई कष्ट देगा, तो उनकी रक्षा करेंगे. देश को पुनः उस स्थान पर पहुंचायेंगे, जहां जनता खुशी व चैन से रह सके.

जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण

इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. मौके पर बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, श्यामल कुमार सरकार, ब्रिज बिहारी पांडेय, सुबोध सिंह पवार, राजेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, परवेज अख्तर, हरेंद्र सिंह, गणेश मल्लाह, जितेंद्र सिंह, ललन रवानी, मो रईस आलम, भोला दिगार, राजू दिगार, मो मुस्तकीम अंसारी, संतोष सिंह, भोली सिंह, पंकज सिंह, पंकज शर्मा, जयराम सिंह, आनंद राम, महफूज आलम, ललन सिंह, प्रताप सिंह, रौशन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, रेहाना राज, सुमन कुमारी, आशा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है