Bokaro News : झामुमो पर वादे से मुकरने का लगाया आरोप
Bokaro News : भाजपा जिला किसान मोर्चा के तत्वाधान में दुगदा में बैठक का आयोजन किया गया.
भाजपा जिला किसान मोर्चा के तत्वाधान में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी कार्यक्रम के तहत रटारी दुगदा स्थित आइटीआइ कॉलेज परिसर में रविवार को मन की बात सह टिफिन बैठक का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा व संचालन भाजपा चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने किया. मुख्य अतिथि मोर्चा के प्रदेश मंत्री अर्जुन सिंह ने कहा कि झामुमो ने चुनाव के समय 32 सौ रुपये क्विंटल धान की खरीदारी करने का वायदा किया था. आज इससे मुकर रहा है. पैक्सों को सरकार द्वारा धान खरीदारी का गाइड लाइन नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण किसान कम कीमत पर बिचौलियाें को धान बेचने को विवश हैं. बैठक में जिला 20 सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता, महिला मोर्चा की जिला मंत्री पूनम पांडेय, मंत्री ईश्वर महतो, दयावंती शर्मा, अंजु देवी, संटु राय, अशोक मिश्रा, शंकर रजक, अरुण सिंह, कमलेश यादव, भरत झा, रूपेश राय, पप्पू मंडल, लाल बाबू चौहान, सुरेश केवट, श्यामलाल किस्कू, धर्मेंद्र शर्मा, चंद्रिका महतो, अवध केवट आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
