Bokaro News : पूर्व मंत्री की श्रद्धांजलि सभा में जाने से विधायक जयराम को रोका

Bokaro News : पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो के पुण्यतिथि कार्यक्रम में डुमरी के स्थानीय विधायक जेएलकेएम के जयराम महतो भी पहुंचे, लेकिन उनकी गाड़ी को स्व जगरनाथ महतो के समर्थकों ने बीएड कॉलेज गेट पर ही रोक दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 7, 2025 12:24 AM

फुसरो नगर. पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो की दूसरी पुण्यतिथि रविवार को चंद्रपुरा प्रखंड के सिंगारी मोड़ स्थित बीएड कॉलेज मैदान में बने समाधि स्थल में मनायी गयी. राज्य के कई मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक समेत कई लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे. श्रद्धांजलि सभा में डुमरी के स्थानीय विधायक जेएलकेएम के जयराम महतो भी पहुंचे, लेकिन उनकी गाड़ी को स्व जगरनाथ महतो के समर्थकों ने बीएड कॉलेज गेट पर ही रोक दिया. कहा कि आप कल आइयें, अभी कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इसके बाद विधायक लौट गये.

चंद्रपुरा प्रखंड की सेविकाओं ने दी श्रद्धांजलि

चंद्रपुरा प्रखंड की सेविकाएं सत्यवती महतो के नेतृत्व में समाधि स्थल पहुंचीं और श्रद्धांजलि दी. सेविकाओं ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो हमेशा हमलोगों के आंदोलन में साथ रहते थे. हमारी समस्याओं का समाधान कराया था. मौके पर मीरा देवी, प्रतिमा देवी, आशा देवी, नीलम देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है