Bokaro News : जारगंडीह में जागरण का आयोजन
Bokaro News : भक्ति गीतों पर रातभर झूमे लोग
Bokaro News : बेरमो प्रखंड के जारंगडीह माईनस क्वाटर में सावन के मौके पर शिव भक्तों ने बुधवार की रात माता जागरण का आयोजन किया गया. गजानन का वंदना, शिव आराधना, हनुमान स्तुति के बाद रात भर हिंदी, खोरठा, बंगाली, नागपुरी आदि भजनों की प्रस्तुति की गयी. गायिका कुमारी रेखा, कुमारी संगीता, गायक सोनू ने भजनों से समां बांधा. छूम छूम छनन बाजे, झूला झूले भवानी, हम से भंगिया ना पिसाई है गणेश के पापा, घुंघुर लागल कावरिया किन दिहे सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी. मौके पर बेरमो विधायक प्रतिनिधि सह आरसीएमयू नेता विल्सनन फ्रांसिस, पूर्व मुखिया मो इम्तियाज अंसारी, धनंजय त्रिवेदी, रविशंकर दुबे, दीपक मुखी ने माता रानी के चरणों में मत्था टेका. सफल बनाने में विमल विश्वकर्मा, सुमन कुमार सिंह, विक्की, मिंकू सिंह, संजीत कुमार यादव का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
