Bokaro News : कंजकिरो में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
Bokaro News : मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Bokaro News : बोकारो थर्मल. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत कंजकिरो के पूर्वाभीता स्थित एक अर्द्धनिर्मित मकान में अवैध रूप से संचालित अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने सोमवार की रात्रि छापामारी कर भंडाफोड़ किया. मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध शराब एवं अवैध शराब निर्माण की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने वहां से तीन पेटी विभिन्न अंग्रेजी शराब के अलावा भारी मात्रा में खाली बोतल, ढक्कन, रैपर और पैकिंग मशीन भी जब्त किया है. पुलिस ने प्लास्टिक का शराब भरने वाला खाली छोटा बोतल छोटा 20 एवं बड़ा 100 पीस, प्लास्टिक जार 40 लीटर का 2 पीस एवं पानी वाला जार 20 लीटर का 20 पीस, कार्टून 8 बंडल करीब 200 पीस, केमिकल 5 लीटर का दो गैलन, सीइसी फ्लेवर आदि बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार कंजकिरो निवासी सुरेश महतो को मंगलवार को तेनुघाट उपकारा भेज दिया. धंधे के मुख्य सरगना पुरजीत साव व बलजीत साव को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
