बोकारो के सिंह टिंबर में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों के छूटे पसीने, करोड़ों का नुकसान, देखें Video
Fire in Bokaro Timber : सिंह टिंबर के गोदाम में सोमवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखी सभी लकड़ियां और प्लाई जलकर राख हो गए.
Fire in Bokaro Timber | बोकारो, मुकेश झा : बोकारो-जैनामोड़ के टांड़ मोहनपुर स्थित सिंह टिंबर के गोदाम में सोमवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखी सभी लकड़ियां और प्लाई जलकर राख हो गये. एक पिकअप वाहन और दो बाइक भी आग की चपेट में आकर खाक हो गये. अगलगी की इस घटना में करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: F1 Visa Cancelled: हमास का समर्थन किया तो नहीं पढ़ पाएंगे अमेरिका में, ट्रंप की कड़ी कार्रवाई
अब तक नहीं बुझी आग
स्थानीय लोगों ने कहा है कि एक चिंगारी से लगी इस भीषण आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया. आग की तेज लपटें उठती देख गोदाम के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग बुझाने के लिए दर्जनों दमकल गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन मंगलवार सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
इसे भी पढ़ें
18 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां देखें
Bank Strike: झारखंड में 23-25 तक 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निबटा लें अपने काम
