Bokaro News : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
Bokaro News : 56 हजार की संपत्ति जलकर राख
Bokaro News : कसमार. कसमार प्रखंड के मंजूरा गांव में रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में इम्तियाज अंसारी के घर के अंदर रखे घरेलू सामान और नगदी समेत करीब 56 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
पीड़िता नाजिया परवीन ने कसमार अंचल अधिकारी को दिए आवेदन में बताया है कि उनके पति इम्तियाज अंसारी राजस्थान के जयपुर में मजदूरी करते हैं. वह अपने दो बच्चों के साथ मंजूरा स्थित घर में रहती हैं. रविवार की रात ससुर आजाद अंसारी के अजमेर शरीफ जियारत पर जाने के कारण वह बच्चों के साथ पास के पुराने घर में सास के साथ सोने चली गयी थीं.सोमवार सुबह जब वह अपने घर पहुंचीं, तो देखा कि घर में आग लगी हुई है और पूरा घर धधक रहा है. उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक घर के सभी सामान जल चुके थे.
मुआवजा दिलाने की मांग :
अगलगी में नया फ्रीज, चौकी, 35 किलो चावल, बाल्टी, इलेक्ट्रिक इंडक्शन, क्वायल, वायरिंग तार, बर्तन, कपड़े तथा घर में रखे आठ हजार रुपये नगद समेत अन्य सामान पूरी तरह राख हो गये. घटना की सूचना स्थानीय मुखिया ममता कुमारी और पंचायत सचिव को दी गयी है. मंजूरा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश कुमार और यूसुफ अंसारी ने कसमार अंचल अधिकारी से पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
