Bokaro News : कसमार-मधुकरपुर के बीच खांजो नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास
Bokaro News : मंत्री योगेंद्र प्रसाद के प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास
Bokaro News :कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी तथा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम ने राज्य के पेयजल व स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद के बतौर प्रतिनिधि रविवार को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, बोकारो द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत कसमार से मधुकरपुर पंचायत को जोड़ने वाली खांजो नदी में उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य एवं दांतू पंचायत के हंसलता में आरइओ रोड से जीवन राम महतो के घर होते हुए चिटलाही रोड तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि दिलीप हेंब्रम ने बताया कि कसमार एवं मधुकरपुर पंचायत के बीच खांजो नदी में पुल निर्माण से मधुकरपुर एवं बरईकला पंचायत के हजारों ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आने में काफी सहूलियत होगी. खांजो नदी में पुल निर्माण से मधुकरपुर से कसमार प्रखंड मुख्यालय के बीच तीन किमी की दूरी कम हो जायेगी. इससे भुचुंगडीह, बरवाटोला, कुरको, मायापुर, मधुकरपुर, रानीटांड़, चैनपुर समेत कई गांव के लोगों की सहूलियत बढ़ेगी. वहीं हंसलता आरईओ रोड से चिटलाही रोड तक पथ निर्माण से ग्रामीणों को पहली बार पक्की सड़क मिल सकेगी. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. बताया गया कि दोनों ही योजना ग्रामीणों के लिए अत्यंत जरूरी था, क्योंकि लंबे समय से ग्रामीण खांजो नदी में उच्चस्तरीय पुल निर्माण एवं हंसलता में पथ निर्माण कार्य की मांग करते रहे हैं. मौके पर शेरे आलम, सुभाष ठाकुर, सोहेल अंसारी, शशिकांत पांडेय, अजय सिंह, अशोक सिंह, विनायक सिंह, नारायण ठाकुर, जितेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, संजय जायसवाल, फारुख अंसारी, महेंद्र सिंह, जगेश्वर महतो, कैलाश महतो, ऐनुल अंसारी, संजय प्रजापति, आजाद अंसारी, रंजीत महतो, तनवीर आलम, सगीर आलम, विकास पांडेय व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
