Bokaro News : मुर्गा फॉर्म में लगी आग, 12 सौ मुर्गे मरे

Bokaro News : गोविंदपुर एफ पंचायत के बैजनाथ प्रजापति के एक मुर्गा फॉर्म में रविवार की शाम को आग लग गयी. इससे 12 सौ मुर्गे जल कर मर गये.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 7, 2025 12:40 AM

बोकारो थर्मल. गोविंदपुर एफ पंचायत के लहरिया टांड़ निवासी बैजनाथ प्रजापति के तीन में से एक मुर्गा फॉर्म में रविवार की शाम लगभग सवा छह बजे शार्ट-सर्किट से आग लग गयी. इससे 12 सौ मुर्गे जल कर मर गये. साथ ही 15 बोरा दाना भी जल गया. लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है