Bokaro News : हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की…
Bokaro News : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर से लेकर गांव तक मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
Bokaro News : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार की सुबह से ही जगह-जगह हरे राम-हरे कृष्ण के संकीर्तन से क्षेत्र गुंजायमान रहा, जो देर रात तक चलता रहा. जैसे ही घड़ी की सुई रात 12:00 बजे पर पहुंची, स्टील सिटी बोकारो हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की…नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… गीत व भजन से गूंज उठा.
रात के 12 बजे और शुरू हुआ श्रीकृष्ण का अभिषेक
: चास-बोकारो में शहर से लेकर गांव तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. मंदिर व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. कान्हा की भक्ति में भक्त झूम उठे. कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. रात के 12 बजे और श्रीकृष्ण का अभिषेक विधि-विधान से शुरू हो गया.घर, मंदिर व पूजा पंडालों में सजी आकर्षक झांकी :
लोगों ने अपने-अपने घरों में भी श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की. शनिवार की तरह रविवार को भी जन्माष्टमी की धूम रही. घर, मंदिर व पूजा पंडाल में आकर्षक झांकी सजायी गयी. कई स्थानों पर श्रीरामचरितमानस का पाठ और भंडारे का आयोजन जन्माष्टमी पर हुआ. धूमधाम से मना कान्हा का जन्मोत्सव, झूम उठे भक्त : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. घरों और मंदिरों में विधि-विधान से पूजन हुआ. रात 12 बजे मंत्रोच्चार के बीच कान्हा का जन्म हुआ लोगों ने फूलों की वर्षा की. बधाई गीत गाये. भक्तों ने ठाकुरजी की मनोहारी छवि के दर्शन किये. भजन गाकर भक्त नाचते-झूमते रहे. मिठाई खिलाकर जन्मोत्सव की खुशी मनायी गयी. पूजा-अर्चना के बाद पंडालों व मंदिरों में भक्तों के बीच प्रसाद बांटा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
