Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस मना
Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया.
केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य संजय प्रसाद और शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षक प्रमोद कुमार के मार्गदर्शन में विद्यालय गीत का सामूहिक गान किया. प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के महत्व पर भाषण व कविता पाठ किया. मौके पर शैक्षणिक, सह शैक्षणिक एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना, उसके उद्देश्यों, उपलब्धियों तथा राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारने की बात कही. समारोह का संचालन रुशाली एवं प्रियंका राज और धन्यवाद ज्ञापन किरण सोरेन ने किया. कार्यक्रम का संयोजन राजश्री सिंह ने किया.
कार्मेल उच्च विद्यालय परिवार ने बांटे कंबल
बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल उच्च विद्यालय परिवार की ओर से सोमवार को आदिवासी बहुल अरमो पंचायत के खरहरिया गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे गये. एचएम सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों और समाज में सेवा, संवेदना और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी है. मौके पर ग्रामीण मोतीलाल बेसरा, शिक्षक अमित अनुरंजन लकड़ा, विश्वनाथ, शिक्षिका राखी सिन्हा, मोनिका कर्मकार, सोनाली गुहा, मरियम खलखो, पूनम मरांडी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
