Bokaro News : आश्वासन पर प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन स्थगित

Bokaro News : हस्त लदनी मजदूर संघ एवं विस्थापित समिति ने प्रस्तावित आंदोलन वापस ले लिया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 15, 2025 11:43 PM

बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में हस्त लदनी मजदूर संघ एवं विस्थापित समिति के प्रतिनिधियों और कथारा कोलियरी व वाशरी प्रबंधन के अधिकारियों बैठक सोमवार को हुई. बेरमो मुख्यालय के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि विस्थापितों को रोड सेल में भागीदारी नहीं दी जा रही है. कुछ लोग रोड सेल में वर्षों से हावी हैं और अपने तरीके से इसे चलाना चाहते हैं. कथारा कोलियरी के पीओ ने कहा कि एक सप्ताह का समय दिया जाये, निगरानी कमेटी बना कर सेल संचालित किया जायेगा. एसडीओ ने 19 दिसंबर को कथारा में बैठक आयोजित कर उक्त मांगों पर पहल करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद संघ और समिति ने 16 दिसंबर से प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन स्थगित कर दिया. वार्ता में क्षेत्र के जीएम, कथारा वाशरी के पीओ, स्थानीय थाना प्रभारी के अलावा ग्रामीण प्रतिनिधि बालेश्वर गोप,अरुण सिंह, नरेश यादव, मथुरा यादव, गोविंद यादव, गोपाल यादव, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश रजवार, राजेश्वर रविदास, मंटू यादव, लाल यादव, गीता देवी, ज्ञानेश्वर यादव, भुनेश्वर रजवार, इकबाल अहमद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है