Bokaro News : सीसीएल की परियोजनाओं में खान सुरक्षा सप्ताह शुरू
Bokaro News : सीसीएल की परियोजनाओं में 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह सोमवार से शुरू हुआ.
सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना में 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह सोमवार से शुरू हुआ. डीडीएमएस कोडरमा तेजावत नरेश, टीम कन्वेनर सुमेधा नंदन, आइएसओ बीपी सिंह, पीओ शैलेश प्रसाद ने उद्घाटन किया. उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने सुरक्षित रह कर कोयला उत्खनन करने का संकल्प लिया. अनपति देवी विद्या मंदिर फुसरो के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. डीडीएमएस ने कहा कि सुरक्षित रूप से उत्पादन करते हुए लक्ष्य प्राप्त करें. उत्पादन जरूरी है, लेकिन सुरक्षा सर्वोपरि है. आइएसओ ने कहा कि कोल कर्मी कार्य के दौरान सजग रहे, आपके घर वाले आपका इंतजार कर रहे होते हैं. मोबाइल का उपयोग कार्य के दौरान नहीं होना चाहिए. टीम कन्वेनर ने कहा कि अगर सुरक्षा में सेंध लगती है, तो कंपनी के साथ विश्वासघात है.
कार्यक्रम के दौरान सीसीएल कर्मियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कुशल कामगारों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन वरीय कार्मिक प्रबंधक मो तौकीर आलम व धन्यवाद ज्ञापन सेल प्रबंधक प्रबंधक जसपाल सिंह ने किया. मौके पर खान प्रबंधक राजीव कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर उत्खनन अमित कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर विद्युत व यांत्रिक रामाशीष कुमार, साइडिंग प्रबंधक ओम प्रकाश, प्रबंधक वित्त एस झा, मदन कुमार सिंह, जितेंद्र राय, लक्ष्मण साहू, परमेश्वर साहू, नरेश महतो, यूनियन प्रतिनिधि मुरारी प्रसाद सिंह, मो कलीमुद्दीन, रविशंकर ठाकुर, मुरारी सिंह, बिनोद बिहारी चौधरी, भीम महतो, मोहम्मद क्यूम, मनीलाल पाल, जितेंद्र दूबे, मोहम्मद जमालुद्दीन, कुलदीप चौहान, पाचु तुरी थे.कथारा माइंस का निरीक्षण 18 को
सीसीएल कथारा क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह सोमवार से शुरू हुआ. कथारा कोलियरी रनिंग सेक्शन परिसर में पीओ रंजीत कुमार ने सुरक्षा ध्वज फहराया और अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी. सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बातें रखी. सुरक्षा पदाधिकारी अनीश कुमार ने बताया कि 18 दिसंबर को माइंस का निरीक्षण टीम द्वारा किया जायेगा. मौके पर खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, खान अभियंता रमाशंकर, बसंत कुमार, अनमोल कुमार श्रमिक प्रतिनिधि राजू स्वामी, निरंजन गुप्ता, साधु चरण आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
