Bokaro News : संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को बकाया मानदेय दिलाने का आश्वासन
Bokaro News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी बकाया वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल पर हैं.
बोकारो जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी बकाया वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल पर हैं. गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल सोमवार को आठवें दिन भी जारी रही. सोमवार को गोमिया के पूर्व विधायक डाॅ लंबोदर महतो धरना स्थल पहुंचे और कहा कि स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग में काम करने वाले कर्मियों के साथ हो रहा यह व्यवहार बेहद दुखद है. स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों से बात कर बकाया मानदेय भुगतान कराया जायेगा.
इधर, सीटू के जिला संयुक्त महासचिव राकेश कुमार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से मिले और आंदोलन को समर्थन दिया. कहा कि इसी वर्ष फरवरी-मार्च में भी स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर गये थे और सीटू ने उस वक्त भी उनकी हड़ताल का समर्थन किया था. बोकारो के सिविल सर्जन स्तर पर वार्ता भी हुई थी और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए सहमति पत्र बना था. लेकिन मांगें पूरी नहीं की गयी. इधर, हड़ताल के आठ दिन बाद भी जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ स्वास्थ्य कर्मियों से कोई बात नहीं की गयी है. मौके पर मो इम्तियाज आलम, हीरालाल रवानी, महेश महतो, नीतीश कुमार, सुरेश कुमार, रीना कुमारी, पुनीता कुमारी, सुजीत कुमार, दिलीप राम, उमा खलखो, प्रेमसागर प्रसाद, खुशबू कुमारी, राखी कुमारी, लक्ष्मी देवी, विक्की कुमार, युगेश प्रसाद आदि थे.आंदोलनकारियों से मिले बीडीओ
अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार मिले और उनकी समस्याओं का निदान कराने का भरोसा दिलाया. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होगा, हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर राजेंद्र रजक, आशुतोष कुमार, गीता कुमारी, शाहजहां अंसारी, प्रेम कुमार, कपिलदेव कुमार, सदाब आलम, मजहर इमाम, धनेश्वर दास, धनेश्वर महतो, नसीमा बानो, सुनीता कुमारी, रश्मि कुमारी, सनोति सोरेन, उर्मिला कुमारी, निर्मला कुमारी, श्याम कुमार, कुश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
