मौत की धमकी देनेवाले को झारखंड के मंत्री ने किया माफ, पिता की गुहार पर पसीजा डॉ इरफान अंसारी का दिल, MBBS पास है आरोपी
Dr Irfan Ansari Death Threat: मौत की धमकी देनेवाले जयंत कुमार सिंह को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने माफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई-लिखाई करो. तुम्हें माफ करता हूं. उत्तर प्रदेश के सारनाथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे लेकर झारखंड के बोकारो पहुंची. आरोपी के पिता ने मंत्री से गुहार लगायी कि उनके बेटे के माफ कर दें, नहीं को उसका करियर बर्बाद हो जाएगा. आरोपी एमबीबीएस पास है.
Dr Irfan Ansari Death Threat: बोकारो, रंजीत कुमार-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी जयंत कुमार सिंह को बोकारो पुलिस (बीएस सिटी थाना टीम) ने उत्तर प्रदेश के सारनाथ थाना क्षेत्र से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था. आज शुक्रवार को पुलिस आरोपी लेकर बोकारो पहुंची. आरोपी के पिता ने मंत्री डॉ इरफान से फोन कर रोते हुए कहा कि मंत्री जी, बेटे से बहुत बड़ी गलती हो गयी है. वह गलत संगत में पड़ गया है. अगर जेल चला जाएगा तो उसका करियर बर्बाद हो जाएगा. पिता के भावुक शब्दों को सुनकर डॉ इरफान अंसारी का दिल पसीज गया. मंत्री आरोपी जयंत को माफ कर दिया. मौत की धमकी देने वाले को मंत्री ने कहा कि पढ़ाई-लिखाई करो, तुम्हें माफ करता हूं. उसके पिता के आने के बाद जयंत को पिता के हवाले कर दिया जाएगा.
एमबीबीएस पास है आरोपी
बीएस सिटी पुलिस टीम ने आरोपी जयंत को बनारस के सारनाथ थाना क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था. धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी गाजीपुर भागने की फिराक में था, लेकिन गुरुवार को बोकारो पुलिस ने औड़िहार के पास रोडवेज बस रोककर दबोच लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी एमबीबीएस पास छात्र है. मेडिकल की मास्टर डिग्री की तैयारी कर रहा था. शिलांग (मेघालय) में भी उसका मकान है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां बुजुर्गों ने थाम ली है सुरक्षा की कमान, सम्मान से बढ़ा हौसला
आरोपी को उसके पिता को सौंप दिया जाएगा-इंस्पेक्टर
बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने बताया कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आरोपी युवक जयंत कुमार सिंह को माफ कर दिया है. आरोपी के पिता का इंतजार किया जा रहा है. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी को उसके पिता को सौंप दिया जाएगा.
